ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़ : राजकीय महाविद्यालय अर्की के समाजशास्त्र विभाग की ओर से सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहयोग से एक दिवसीय जागरूकता कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय प्राचार्या सुनीता शर्मा ने की।

कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में तहसील कल्याण अधिकारी राकेश कुमार, अधिवक्ता रमन शर्मा, बातल पंचायत के वार्ड सदस्य राजेंद्र शर्मा, कंप्यूटर सेंटर के संचालक रजनीश राठौर, प्रो. यशपाल शर्मा एवं डॉ. अमित ने भाग लिया।

अधिवक्ता रमन शर्मा ने अनुसूचित जाति/जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कानून का उद्देश्य सुरक्षा प्रदान करना है और इसका दुरुपयोग नहीं होना चाहिए। तहसील कल्याण अधिकारी राकेश कुमार ने शगुन योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, विधवा पुनर्विवाह सहायता एवं कौशल विकास भत्ता जैसी सरकारी कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी तथा नशे से दूर रहने की अपील की।

समाजशास्त्र विभाग के प्रो. सोहन नेगी ने अतिथियों सहित उपस्थित विद्यार्थियों और स्टाफ का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के समापन पर प्राचार्या सुनीता शर्मा ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम युवाओं में जागरूकता और सामाजिक सद्भाव को बढ़ावा देते हैं। उन्होंने कहा कि सामाजिक समस्याओं के समाधान के लिए युवाओं में जागरण अत्यंत आवश्यक है।

