ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-(दाड़लाघाट) स्कूल आने वाले विद्यार्थियों की सेहत सुरक्षित रखने के लिए स्कूलों में कोरोना टीकाकरण अभियान जारी है।शुक्रवार को सरस्वती विद्या मंदिर दाड़लाघाट में कोविड टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया।जिसको लेकर 15 से 18 वर्ष के आयु वर्ग के 80 विद्यार्थियों को कोविड की दूसरी डोज़ लगाईं गई।वही विद्यालय के कार्यकारी प्रधानाचार्य अनिल गौतम ने बताया कि 15 से 18 वर्ष आयु के विद्यार्थियों की सूची तैयार कराई गई,जिसमें 80 विद्यार्थियों को आज कोरोना की दूसरी डोज़ लगी है।उन्होंने बताया कि इस समय कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है,इसलिए हर किसी को टीकाकरण कराना चाहिए। टीकाकरण ही इस बीमारी से बचाव का एकमात्र तरीका है।साथ ही कोविड प्रोटोकाल का भी पालन करते रहे,जिससे इस बीमारी की चपेट में ना आएं।