ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-(दाड़लाघाट) ग्रामीण विकास बैंक नाबार्ड के द्वारा शिमला में राज्य ऋण संगोष्टी का आयोजन पीटर हाफ शिमला में किया गया।समारोह के मुख्यातिथि कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर रहे।इस समारोह में वर्ष 2021-22 के लिए जलागम परियोजना के तहत किए गये उत्कृष्ट कार्यों के लिए पौधा रोपण,चैक-डैम निर्माण,टैंक निर्माण व अन्य कार्य जलागम समिति पाटी बड़ोग को कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर के द्वारा राज्य स्तर पर सम्मानित किया गया।सम्मान स्वरूप प्रशंसा पत्र जलागम समिति पाटी बड़ोग के प्रधान अनिल कुमार के द्वारा लिया गया।साथ ही अम्बुजा सीमेंट फाउन्डेशन दाड़लाघाट को उत्कृष्ट कार्यकारी संस्था के रूप में सम्मानित किया गया।इस समारोह में मंत्री वीरेंद्र कंवर के द्वारा कृषि क्षेत्र में संभावित रोजगार के अवसर तलाशने पर भी बल दिया गया तथा सम्मानित सभी गैर सहकारी समितियों को शुभकामनाएं दी गई।इस मौके पर जलागम समिति पाटी बड़ोग के प्रधान अनिल कुमार ने नाबार्ड से अशोक चौहान जीडीडीएम सोलन व विशेष रूप से एसीएफ से भूपेंद्र गांधी व एसीएफ की पूरी टीम,10 ग्रामों से सभी प्रधान,सचिवो का धन्यवाद किया।उन्होंने कहा कि यह सम्मान सभी की मेहनत से मिला है।उन्होंने सभी को इस सम्मान हेतु शुभकामनाएं दी।इस अवसर पर कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर,नाबार्ड से मुख्य महा प्रबन्धक प्रभारी अधिकारी डाक्टर सुधांशु,एसके मिश्रा सहित सभी जिलों के डीडीएम नाबार्ड हिमाचल सरकार अतिरिक्त मुख्य सचिव,आरबीआई अधिकारी शिमला व् अन्य विभागों से गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।