एजेंसी,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-राष्ट्रपति भवन का मुगल गार्डन कल से 16 मार्च तक लोगों के लिए खोल दिया जायेगा। लोग, सवेरे दस बजे से शाम पांच बजे तक मुगल गार्डन देखने जा सकते हैं। सोमवार को यह बंद रहेगा। राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने कल राष्ट्रपति भवन में वार्षिक उद्यानोत्सव का उद्घाटन किया। दर्शकों को केवल अग्रिम ऑनलाइन बुकिंग से प्रवेश की अनुमति होगी।
बुकिंग वेबसाइट www.rashtrapatisachivalaya.gov.in. पर की जा सकती है। मुगल गार्डन में एक बार में अधिकतम एक सौ लोगों को प्रवेश दिया जायेगा।