राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में करेंगे जिला सोलन का प्रतिनिधित्व
ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- उपमण्डल अर्की के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बसंतपुर के छात्र क्षितिज राजपूत ने कुनिहार में आयोजित जिला स्तरीय अंडर-14 एथलेटिक्स प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए डिस्कस थ्रो स्पर्धा में रजत पदक हासिल किया।

प्रशिक्षक संजीव ने जानकारी दी कि क्षितिज ने प्रतियोगिता के दौरान उत्कृष्ट संतुलन और तकनीक का प्रदर्शन करते हुए दूसरा स्थान प्राप्त किया। उन्होंने बताया कि क्षितिज का चयन अब राज्य स्तरीय अंडर-14 एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए किया गया है, जहां वह जिला सोलन की टीम का हिस्सा बनेंगे।
संजीव ने बताया कि क्षितिज ने इस प्रतियोगिता के लिए कड़ी मेहनत और अनुशासन के साथ तैयारी की थी। उनका यह प्रदर्शन विद्यालय के अन्य खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्रोत रहेगा।

क्षितिज ने अपनी सफलता का श्रेय अपने कोच संजीव और परिवार को देते हुए कहा कि उसके कोच ने हर कदम पर उसका मार्गदर्शन और हौसला बढ़ाया है। विद्यालय परिवार ने क्षितिज को आगामी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएँ दी हैं।




