ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- उपमंडल अर्की के अंतर्गत राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धुंदन में प्रधानाचार्य सरताज सिंह राठौर की अध्यक्षता में पवित्र त्यौहार दीवाली के शुभ अवसर पर सायंकालीन सत्र में एक रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत वरिष्ठ प्रवक्ता महेंद्र पाल कौंडल ने विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों को दीवाली की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देकर की। इस अवसर पर अंतर-सदन रंगोली प्रतियोगिता आयोजित हुई, जिसमें विद्यालय के चारों सदन बाड़ेश्वर, कलाम, लक्ष्मीबाई और सतलुज के प्रतिभागियों ने भाग लिया।

निर्णायक मंडल में वरिष्ठ प्रवक्ता महेंद्र पाल कौंडल, प्रवक्ता नरेंद्र कुमार और कार्यालय अधीक्षक नरेंद्र गौतम ने अपनी भूमिका निभाई। प्रतियोगिता में सतलुज सदन ने प्रथम स्थान, कलाम और लक्ष्मीबाई सदन ने संयुक्त रूप से दूसरा स्थान तथा बाड़ेश्वर सदन ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

प्रधानाचार्य सरताज सिंह राठौर ने सभी प्रतिभागियों और सदन प्रभारियों को बधाई दी और विद्यार्थियों को ऐसी प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया, ताकि उनका रचनात्मक और सर्वांगीण विकास हो सके। उन्होंने विद्यालय परिवार को दीवाली की शुभकामनाएं देते हुए विद्यार्थियों से कम पटाखे चलाने और पर्यावरण की रक्षा हेतु ‘ग्रीन दिवाली’ मनाने की अपील की।

कार्यक्रम के अंत में विद्यालय परिवार की ओर से विद्यार्थियों को पारंपरिक मिष्ठान खील, खिलौने और पताशे वितरित किए गए। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक और गैर-शिक्षक कर्मचारी उपस्थित रहे।


