ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- उपमंडल अर्की के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सूरजपुर में खंड स्तरीय युवा संसद प्रतियोगिता आयोजित हुई, जिसमें आठ विद्यालयों के 226 विद्यार्थियों ने भाग लिया।

कार्यक्रम के मुख्यातिथि स्थानीय पंचायत प्रधान ओम प्रकाश शर्मा और विशेष अतिथि विद्यालय संरक्षक डॉ. ओम प्रकाश रहे। कार्यक्रम में कार्यकारी प्रधानाचार्य प्रकाश चन्द शर्मा, विद्यालय प्रबंधन समिति के प्रधान विनोद कुमार, शिक्षक, गैर-शिक्षक और विद्यार्थी सक्रिय भूमिका निभाते हुए इसे सफल बनाया। प्रधानाचार्य ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों में नेतृत्व क्षमता और सामाजिक चेतना विकसित करने में मदद करते हैं।

प्रतियोगिता में प्रथम स्थान राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नवगांव, द्वितीय स्थान राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बुधार और तृतीय स्थान राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सरयांज ने प्राप्त किया।

प्रतियोगिता के माध्यम से विद्यार्थियों ने लोकतंत्र और संसद के महत्व को समझने का अवसर पाया।


