ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज़- कुनिहार विकास सभा ने क्षेत्र में राजस्व कार्यों में आ रही देरी और जनता की परेशानियों को लेकर सरकार से त्वरित कदम उठाने की मांग की है।

सभा के प्रधान धनीराम तनवर एवं कार्यकारिणी सदस्यों गोपाल पंवर, ज्ञान ठाकुर, दीप राम ठाकुर, नागेंद्र ठाकुर, जगदीश ठाकुर, भागमल तनवर, बाबूराम तनवर, देवी राम मेहता, ओमप्रकाश, सनी राघव, प्रेमराज चौधरी, बलबीर चौधरी, मोहन सिंह चौधरी, प्रेम कुमार, अनिल वर्मा, मोहन बिट्टू, संतराम, भागमल चौहान, प्रेम राजपूत आदि ने संयुक्त बयान जारी कर कहा कि कुनिहार में लंबे समय से नायब तहसीलदार का पद खाली है, जिससे जनता को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

सभा ने सरकार से मांग की है कि कुनिहार में स्थाई नायब तहसीलदार और फील्ड कानूनगो की नियुक्ति शीघ्र की जाए। उन्होंने बताया कि फिलहाल डुमैहर से डिप्यूट किया गया कानूनगो काम देख रहा है, जिससे राजस्व कार्य प्रभावित हो रहे हैं। साथ ही, हॉटकोट और कुनिहार सर्कल के पटवारियों को बलेरा और मान सर्कल का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है, जिसके कारण जनता के कार्य समय पर नहीं हो पा रहे हैं।

सभा पदाधिकारियों ने बताया कि सैकड़ों तफसीम भूमि से संबंधित कार्य पेंडिंग पड़े हैं और जनता को दस्तावेज़ों के लिए बार-बार चक्कर काटने पड़ रहे हैं। उन्होंने सरकार, राजस्व मंत्री और उपायुक्त सोलन से आग्रह किया है कि इस जनहित मांग को गंभीरता से लेते हुए सभी रिक्त पदों पर स्थाई नियुक्तियां की जाएं, ताकि क्षेत्र के राजस्व कार्य समयबद्ध ढंग से संपन्न हो सकें।


