ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज – उपमंडल अर्की के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बखालग में तंबाकू मुक्त युवा अभियान 3.0 के तहत एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम ब्लॉक मेडिकल अधिकारी मुक्ता रस्तोगी के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ।

मुख्य वक्ता के रूप में एचआईवी परामर्श एवं परीक्षण सेवा, सिविल अस्पताल अर्की के काउंसलर डॉक्टर विजय कुमार शांडिल ने विद्यार्थियों और शिक्षकों को तंबाकू सेवन के दुष्प्रभावों और तंबाकू एवं अन्य उत्पाद अधिनियम, 2003 (COTPA Act, 2003) के बारे में जानकारी दी। डॉक्टर विजय कुमार शांडिल ने बताया कि तंबाकू शरीर के लगभग सभी अंगों को प्रभावित करता है, जिससे कैंसर, हृदय रोग, क्षय रोग और स्ट्रोक जैसी गंभीर बीमारियाँ हो सकती हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को चेताया कि किशोरावस्था में तंबाकू का सेवन भविष्य में अन्य नशों की लत में बदल सकता है।

उन्होंने तंबाकू एवं अन्य उत्पाद अधिनियम की प्रमुख धाराओं के बारे में बताया — सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान पर रोक, तंबाकू उत्पादों के विज्ञापन और प्रचार पर प्रतिबंध, 18 वर्ष से कम आयु के व्यक्तियों को तंबाकू बेचना प्रतिबंधित और सभी तंबाकू उत्पादों पर स्वास्थ्य चेतावनी अनिवार्य।
उप स्वास्थ्य अधिकारी प्रगति ने कार्यक्रम की व्यवस्थाएँ संभालीं और पोस्टर व नारे प्रतियोगिता के माध्यम से विद्यार्थियों को जागरूक किया। लगभग 150 विद्यार्थियों ने तंबाकू सेवन न करने और दूसरों को भी इससे दूर रहने की शपथ ली।
विद्यालय प्रधानाचार्य ज्ञानचंद वर्मा ने स्वास्थ्य विभाग का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे अभियान विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने की प्रेरणा देते हैं और स्वस्थ समाज के निर्माण में सहायक होते हैं।




