ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- उपमण्डल मुख्यालय स्थित पीएम श्री शहीद कैप्टन विजयंत थापर राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अर्की की छात्राओं ने जिला स्तरीय अंडर-19 सांस्कृतिक प्रतियोगिता में एक बार फिर अपना परचम लहराया।

विद्यालय की प्रतिभाशाली छात्राओं ने विभिन्न श्रेणियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कई पुरस्कार अपने नाम किए। लगातार आठ वर्षों से विद्यालय की छात्राएं संगीत प्रवक्ता दयानंद शर्मा के कुशल मार्गदर्शन में सांस्कृतिक गतिविधियों में श्रेष्ठता का परचम फहरा रही हैं। इस वर्ष भी छात्राओं ने श्लोकोच्चारण, ऑर्केस्ट्रा,वन एक्ट प्ले, समूह गान और शास्त्रीय संगीत गायन में प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि लोक संगीत,एकल और संस्कृत गीतीका में द्वितीय स्थान हासिल किया। विद्यालय पहुंचने पर विजेता छात्राओं का तिलक और पुष्पमालाओं से भव्य स्वागत किया गया।

इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या विमला वर्मा ने छात्राओं और उनके मार्गदर्शक संगीत शिक्षक दयानंद शर्मा को बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि उनके अनुशासन, मेहनत और कला के प्रति समर्पण का परिणाम है।


उन्होंने छात्राओं को आगामी राज्य स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता, जो अगले माह सिरमौर जिला के अंबोया में आयोजित की जाएगी, के लिए शुभकामनाएं दीं और आशा जताई कि विद्यालय की बेटियां वहां भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर प्रदेश स्तर पर नाम रोशन करेंगी।


