दैनिक हिमाचल न्यूज- नगर पंचायत अर्की के वार्ड नंबर-7 में अंबेडकर भवन से लेकर डॉ. श्रीराम गुप्ता के घर तक सड़क को पक्का करने का कार्य नगर पंचायत द्वारा शुरू कर दिया गया है।

नगर पंचायत अध्यक्ष अनुज गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि निर्माण कार्य के चलते अगले 15 दिनों तक यह सड़क बंद रहेगी। उन्होंने बताया कि वार्ड निवासियों की सुविधा के लिए वैकल्पिक मार्ग के रूप में शीला कक्कड़ी मंदिर रास्ते का उपयोग किया जा सकता है।
अनुज गुप्ता ने लोगों से अपील की है कि निर्माण कार्य पूर्ण होने तक संबंधित सड़क मार्ग का प्रयोग न करें और सहयोग प्रदान करें।




