दैनिक हिमाचल न्यूज़- : मानव कल्याण समिति अर्की के सदस्यों ने बागा कंधर से दिल्ली तक चलने वाली बस को अचानक चण्डीगढ़ तक सीमित किए जाने के प्रदेश परिवहन निगम के निर्णय की भर्त्सना की है।

समिति के सचिव राजेश कपाटिया ने कहा कि विगत 25 वर्षों से सफलतापूर्वक चल रही यह बस सेवा अर्की क्षेत्र को देश की राजधानी दिल्ली से जोड़ने वाली एकमात्र सीधी बस सेवा है। अब चण्डीगढ़ तक सीमित किए जाने पर यह बस मध्यरात्रि के बाद सवारियों को सेक्टर 17 बस अड्डा उतार देती है, जिससे सभी वर्ग के लोग असुरक्षा के माहौल में अगली यात्रा जारी रखने को विवश हैं। वापसी में इस बस को रात लगभग तीन बजे चलाया जाना भी कोई तर्कसंगत निर्णय प्रतीत नहीं होता। सदस्यों ने सरकार से अनुरोध किया है क्षेत्र के लोगों की परेशानी के मद्देनजर परिवहन निगम को तुरंत इस बस को पूर्ववत चलाने के आदेश दें ।





