नशे के कारोबार पर पुलिस का प्रहार, कुनिहार में मिली अफीम-चरस की बड़ी खेप

दैनिक हिमाचल न्यूज- जिला सोलन पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत तड़के सुबह बड़ी कार्रवाई की। पुलिस की 16 सदस्यीय टीम ने कुनिहार क्षेत्र में एक मकान व भोजनालय/होमस्टे पर दबिश देकर तलाशी ली। इस दौरान गुप्त ठिकानों से 1.624 किलोग्राम अफीम और 1.622 किलोग्राम चरस बरामद हुई। बरामद मादक पदार्थ को आरोपी ने लकड़ी की पैनलिंग, किचन कपबोर्ड और सोफे के गुप्त बॉक्स में छुपा रखा था।

मौके से पुलिस ने दो इलेक्ट्रॉनिक तराजू भी जब्त किए। इस मामले में आरोपी धनीराम उर्फ गलू (72 वर्ष), निवासी जाडली, तहसील व जिला सोलन को गिरफ्तार किया गया। उसे शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ से पाँच दिन का पुलिस रिमांड मिला है।

पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी पिछले कई वर्षों से कुनिहार, सुबाथू, अर्की और दरलाघाट क्षेत्र में सुनियोजित ढंग से नशे की तस्करी कर रहा था। आरोपी पहले भी नशे और अन्य अपराधों में शामिल रह चुका है। उसके खिलाफ चार आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें दो एनडीपीएस एक्ट (अर्की व धर्मपुर) और दो भारतीय दंड संहिता की धाराओं के मामले शामिल हैं।

पुलिस अधीक्षक सोलन ने कहा कि आरोपी की अवैध संपत्ति की भी जांच की जा रही है। प्रथम दृष्टया पाया गया है कि उसने नशे के कारोबार से भारी संपत्ति अर्जित की है।

जिला पुलिस की पिछले दो वर्षों की कार्यवाही के दौरान 209 मामले दर्ज कर 438 आरोपियों को सलाखों के पीछे भेजा गया है। इनमें 146 आरोपी बाहरी राज्यों से जुड़े पाए गए हैं, जिनमें दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र के साथ 9 नाइजीरियाई नागरिक भी शामिल हैं। पुलिस अब तक 9 करोड़ रुपये से अधिक की अवैध संपत्ति जब्त कर चुकी है।

LIC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page