दैनिक हिमाचल न्यूज- उपमण्डल मुख्यालय स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय (छात्र) अर्की के कक्षा 10 के छात्र सौम्य शर्मा ने अपनी कलात्मक प्रतिभा से राज्य स्तरीय सायर उत्सव में सभी का ध्यान खींचा।

उत्सव की अंतिम सांस्कृतिक संध्या के दौरान सौम्य ने स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल और विधायक संजय अवस्थी के चित्र उन्हें मंच पर भेंट किए।
दोनों नेताओं ने सौम्य की सराहना करते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।

विद्यालय के प्रधानाचार्य राजकुमार गौतम ने बताया कि सौम्य अब तक लगभग 50–60 पेंटिंग्स बना चुका है, जिनमें प्राकृतिक और भौतिक विषय प्रमुख हैं। उन्होंने कहा कि सौम्य की लगन और प्रतिभा भविष्य में विद्यालय, माता-पिता और पूरे क्षेत्र का नाम रोशन करेगी।


