जिलाधीश हेमराज वैरवा द्वारा किया गया जिला कांगड़ा में 8वें राष्ट्रीय पोषण माह का शुभारंभ।

दैनिक हिमाचल न्यूज

जिला कांगड़ा में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित 8वें राष्ट्रीय पोषण माह का शुभारंभ जिलाधीश कांगड़ा हेमराज वैरवा द्वारा 17 सितंबर 2025 को डी.आर.डी.ए. सभागार में किया गया, जोकि 16 अक्टूबर 2025 तक चलेगा और महिलाओं व बच्चों के स्वास्थ्य व पोषण पर केंद्रित होगा. इस दौरान एनीमिया, टीबी, पोषण आदि से संबंधित जांच और जागरूकता के लिए पूरे ज़िलें भर मे जागरूकता एवं स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाएंगे, साथ ही ‘पोषण भी, पढ़ाई भी’ जैसी थीम पर कई गतिविधियाँ होंगी । जिलाधीश महोदय ने बताया कि गर्भवती महिलाओं एवं स्तनपान कराने वाली माताओं को जागरुक करें कि बच्चे को किस तरीके से खाना खिलाना है, कितना खिलाना है और क्या खिलाना है ।उपायुक्त हेमराज वैरवा ने एक शिशु को अन्नप्राशन संस्कार करवाया। इस पहल का उद्देश्य समाज मे बाल पोषण के महत्त्व को रेखांकित करना औऱ माताओं को सन्देश देना था कि जीवन के आरंभिक वर्षों मे बच्चों के पोषण पर विशेष ध्यान देना आवश्यक है।

जिला कार्यक्रम अधिकारी अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि 8वां राष्ट्रीय पोषण माह 17 सितंबर से 16 अक्टूबर तक चलेगा इस राष्ट्रव्यापी अभियान का उद्देश्य महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य और पोषण को मजबूत करना है। कुपोषण से निपटने के प्रयासों को तेज करना और देश के नागरिकों का समग्र स्वास्थ्य बेहतर बनाना । ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’ अभियान के तहत महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य और पोषण सेवाओं को मजबूत करना। इस वर्ष के पोषण माह की प्रमुख थीमों में मोटापा नियंत्रण (कम नमक, कम चीनी, कम तेल), ‘पोषण भी, पढ़ाई भी’ के तहत प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल एवं शिक्षा, शिशु एवं बाल आहार प्रथाएँ (IYCF), पुरुष सहभागिता, और ‘एक पेड़ माँ के नाम’ एवं स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देना शामिल है। जिला कार्यक्रम अधिकारी अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि जन जागरूकता के लिए सोशल मीडिया अभियान, नुक्कड़ नाटक और सामुदायिक रेडियो का उपयोग किया जाएगा । इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा स्मार्ट फोन के माध्यम से कार्यक्रम मे उपस्थित प्रतिभागियों के लिए पोषण विषय से सम्बंधित एक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।

अंत मे बाल विकास परियोजना अधिकारी रमेश चंद ने कार्यक्रम मे आए मुख्यातिथि जिलाधीश महोदय, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सूद, जिला कार्यक्रम अधिकारी स्वास्थ्य डॉ अनुराधा, डॉ बबिता, जिला समन्वयक मनमोहन चौधरी व टीम, जिला मिशन शक्ति समन्वयक राहुल शर्मा, जिला स्वच्छ भारत मिशन समन्वयक हेमा ठाकुर, लोक संपर्क विभाग के कर्मचारी, पर्यवेक्षकों, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं आदि का कार्यक्रम मे पधारने पर धन्यवाद किया और शुभकामनाएं दी कि विभिन्न सरकारी विभागों के सहयोग से इस पोषण अभियान को एक जन आंदोलन का रूप दिया जाएगा ।

LIC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page