ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- स्वास्थ्य विभाग द्वारा 12 अगस्त से 12 अक्टूबर तक विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस दो माह लंबे अभियान के अंतर्गत अर्की क्षेत्र के 33 गाँव और 5 स्कूल शामिल किए जाएंगे। इसका उद्देश्य प्रदेश और देश को एचआईवी, टीबी मुक्त बनाना तथा समाज को नशे की बुरी लत से बचाना है।

इसी कड़ी में वीरवार को ग्राम पंचायत प्लानिया के गलोग में महिलाओं के लिए विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का संचालन खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. मुक्ता रस्तोगी के मार्गदर्शन में हुआ। इस अवसर पर सिविल अस्पताल अर्की के एचआईवी काउंसलिंग एंड टेस्टिंग सर्विसेज काउंसलर डॉ. विजय कुमार शांडिल ने महिलाओं को एचआईवी/एड्स, यौन संचारित रोग, क्षय रोग और नशा मुक्ति के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि समय पर जांच, सुरक्षित जीवनशैली और सही उपचार से इन बीमारियों से बचा जा सकता है।

सीएचओ बंगोरा ज्योति चौहान ने महिलाओं का ब्लड प्रेशर जांचा और आवश्यकतानुसार दवाईयां प्रदान की। उन्होंने महिलाओं के स्वास्थ्य को परिवार के संपूर्ण स्वास्थ्य से जुड़ा बताते हुए नियमित जांच पर जोर दिया।
कार्यक्रम में 46 महिलाओं ने भाग लिया और जागरूकता अभियान की सराहना करते हुए नशा मुक्त और टीबी मुक्त भारत बनाने का संकल्प लिया।

काउंसलर डॉ. विजय कुमार शांडिल ने बताया कि यदि कोई व्यक्ति अपने गाँव में एचआईवी, टीबी और नशा मुक्ति पर जागरूकता कार्यक्रम करवाना चाहता है तो 9816600205 पर संपर्क कर सकता है।





