ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज-विद्युत उपमंडल दाड़लाघाट के अंतर्गत भराड़ीघाट विद्युत अनुभाग द्वारा 11 केवी एचटी फीडर में लाइन के आवश्यक रख रखाव का कार्य किया जाएगा,जिसके कारण 23 अगस्त को प्रातः 9 बजे से सांय 6 बजे तक क्षेत्र के कई गांवों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।

इन गांवों में दसेरन वाला,दसेरन जेरी,भराड़ीघाट,कालर जेरी,आली,भुरजणी,कनदरयाली,हारडा,कुन्द,खडाउन,डीनन,नलाग,थाच, कयारड,गानना,बाईमू के अलावा आस-पास के क्षेत्रों में भी बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। सहायक अभियंता दाड़लाघाट ई.विमल अत्रि ने बताया कि यह कार्य आवश्यक रख रखाव के लिए किया जा रहा है। खराब मौसम या अन्य किसी परिस्थिति के कारण उपर्युक्त निर्धारित तिथि एवं समय में परिवर्तन किया जा सकता है। उन्होंने लोगों से सहयोग की अपील की है।







