ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज: अर्की उपमण्डल की ग्राम पंचायत जघुन में युवक मंडल जघुन ने वन परिक्षेत्र अधिकारी किशोरी भारद्वाज की अध्यक्षता में वन महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया।

इस अवसर पर विभिन्न प्रजातियों के पौधों का रोपण किया गया। कार्यक्रम में वन खंड अधिकारी जयनगर हीरा लाल, पंचायत प्रधान अमिता ठाकुर, उपप्रधान कलीराम ठाकुर, वन रक्षक वासुदेव, रवि कुमार, संजय कुमार, अंकित अवस्थी, अर्की वन क्षेत्र के वन मित्र, पंचायत वार्ड सदस्य, युवक मंडल सदस्य सहित बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामवासी मौजूद रहे।

वन परिक्षेत्र अधिकारी किशोरी भारद्वाज ने कार्यक्रम के दौरान पौधों के संरक्षण और पर्यावरण संतुलन के महत्व पर प्रकाश डाला तथा लोगों से इन पौधों की देखरेख करने का आह्वान किया। ग्रामीणों व युवाओं के उत्साहपूर्ण सहयोग से यह आयोजन सफल रहा।




