ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज – स्वास्थ्य खंड अर्की में कल 21 अगस्त 2025 को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस एवं विटामिन-ए सप्लीमेंटेशन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम का आयोजन ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर अर्की, डॉ. मुक्ता रस्तोगी के मार्गदर्शन में किया जा रहा है।

इस अवसर पर क्षेत्र के सभी स्कूलों तथा आंगनबाड़ी केंद्रों में 1 से 19 वर्ष तक के बच्चों को अल्बेंडाजोल की गोली खिलाई जाएगी। वहीं 1 से 5 वर्ष तक के बच्चों को विटामिन-ए की खुराक दी जाएगी।





डॉ. मुक्ता रस्तोगी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य बच्चों को कृमि संक्रमण से बचाना है, साथ ही कुपोषण और एनीमिया जैसी गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं की रोकथाम कर उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता को मज़बूत बनाना है।
उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि सभी अपने बच्चों को इस अभियान का लाभ अवश्य दिलाएँ, ताकि आने वाली पीढ़ी स्वस्थ और सशक्त बन सके।
