पाइपलाइन की खराब गुणवत्ता से समस्या बार-बार बढ़ रही।
ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- उपमण्डल अर्की की ग्राम पंचायत कोटली और दधोगी के अंतर्गत आने वाले दधोगी, मयावण, प्योठा, कड़याह, नावी, लहताना, घुमारी, शालाघाट सहित अन्य गांवों के लोगों ने सामूहिक रूप से जल शक्ति विभाग का ध्यान पेयजल समस्या की ओर आकर्षित किया है।

ग्रामीणों का कहना है कि विभाग द्वारा चलाई गई पेयजल योजनाओं में निम्न गुणवत्ता की पाइपें बिछाई गई हैं, जो नदी-नालों के बहाव के कारण बार-बार टूट जाती हैं। इससे करोड़ों रुपये खर्च होने के बावजूद आम जनता को शुद्ध पेयजल की नियमित आपूर्ति नहीं मिल पा रही है। कई बार 12 से 15 दिन तक लोगों को पानी की किल्लत झेलनी पड़ती है।

रतन लाल शर्मा, बाबूराम, बुद्धिराम, देवीलाल, अमर देव, मीना देवी, श्रीराम, हरी राम, यशपाल, रामचन्द्र, दिवाकर शर्मा, धन्नालाल, गीता राम, प्यारे लाल, बाबूराम सहित बहुत से ग्रामीणों ने मांग की है कि सरकार बजट प्रावधान के तहत टिकाऊ और बेहतर गुणवत्ता की पाइपलाइन बिछाए, ताकि स्थायी समाधान निकल सके। लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि समय रहते समस्या का समाधान नहीं किया गया तो उन्हें मजबूरन सड़क पर उतरकर आंदोलन करना पड़ेगा।


