ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज– विद्युत उपमण्डल अर्की के अधीन 11 केवी एच.टी. लाइन के रखरखाव कार्य के चलते विभिन्न क्षेत्रों में आगामी दिनों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी सहायक अभियंता ई. नीरज कुमार कतना ने दी।

20 अगस्त को बातल, गाहर, अर्की टाउन स्कीम, पोखटू तथा आसपास के क्षेत्रों में सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक आपूर्ति ठप रहेगी। 21 और 23 अगस्त को जोलंग, आई.पी.एच. कार्यालय, डोरी, ग्रेडा, समोती, सुझाइला, चम्यावल, दसल और नजदीकी गांवों में यही स्थिति रहेगी।

22 अगस्त को सिविल अस्पताल अर्की साइड, ओल्ड बस स्टैंड साइड, बनेडी तथा 33 केवी सब स्टेशन अर्की क्षेत्र में आपूर्ति दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक बाधित रहेगी, जबकि चौगान साइड, वार्ड नंबर 7 और वार्ड नंबर 3 में सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक बिजली नहीं रहेगी।

25 और 27 अगस्त को मांजू, नेर, खनलग, रौड़ी और आसपास के गांव प्रभावित रहेंगे। 26 अगस्त को ज्यावड़ा, पोड़ी, घाट, जाबल, धरेल, बंगोरा, बांदी, खिड़ीधाटी और आस-पास के इलाकों में भी दिनभर आपूर्ति बंद रहेगी।



