ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज – स्वास्थ्य विभाग की ओर से उपमंडल अर्की के तहत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र माँजू में आयुष्मान आरोग्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की अध्यक्षता डॉ. शिखा शर्मा ने की।

ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों के घर-द्वार तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने के उद्देश्य से आयोजित इस शिविर में बी.पी., शुगर सहित अन्य रोगों की जांच की गई। विभाग की ओर से स्वास्थ्य पर्यवेक्षिका सत्या शर्मा, फार्मेसी ऑफिसर जमना ठाकुर, स्वास्थ्य कार्यकर्ता कमल कांत तथा आशा वर्कर प्रोमिला, जया और ममता ने सक्रिय भागीदारी निभाई।






