ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय कुनिहार में शैक्षणिक सत्र 2026-27 के लिए कक्षा 6 में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि अब 27 अगस्त, 2025 कर दी गई है। यह जानकारी विद्यालय के प्राचार्य ने दी।

उन्होंने बताया कि पहले आवेदन की अंतिम तिथि 13 अगस्त, 2025 तय की गई थी, जिसे अब बढ़ाकर 27 अगस्त कर दिया गया है। प्रवेश परीक्षा 13 दिसंबर, 2025 को विभिन्न परीक्षा केंद्रों में आयोजित होगी।

प्राचार्य ने कहा कि इच्छुक अभ्यर्थी http://cbseitms.reil.gov.in/nvs लिंक पर निःशुल्क ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।


