ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- रफ़ी नाइट सीज़न 10–दाड़लाघाट ऑडिशन सफ़लता पूर्वक सम्पन्न हुआ। दाड़लाघाट के शिव मंदिर में आयोजित रफ़ी नाइट सीज़न 10 के ऑडिशन में स्थानीय बच्चों ने अपनी प्रतिभा और सुरों का अद्भुत प्रदर्शन किया।

स्वर परीक्षा के इस आयोजन में कुल 30 प्रतिभागियों ने भाग लिया और अपनी शानदार गायकी से सबका मन मोह लिया। चयनकर्ताओं ने इनमें से 8 बच्चों का चयन फ़ाइनल राउंड के लिए किया गया है,जो 13–14 सितम्बर को सोलन के मुरारी मार्केट हॉल में आयोजित होगा। यह बड़े गर्व का विषय है कि दाड़लाघाट जैसे छोटे क्षेत्र से इतनी अद्भुत प्रतिभाएँ सामने आ रही हैं।

आयोजकों ने हिमाचल की प्रसिद्ध गायिका ज्योति शर्मा का इस सफल आयोजन हेतु धन्यवाद किया है जिनके प्रयास से पहली बार दाड़लाघाट में यह आयोजन सम्भव हो पाया। यह कदम यहाँ के बच्चों के लिए नई संभावनाओं के द्वार खोलेगा। यह आयोजन न केवल संगीत की शक्ति को दर्शाता है,अपितु आने वाली पीढ़ियों को मंच देने का एक सुंदर प्रयास भी है। आशा है आने वाले वर्षों में भी ऐसे आयोजन निरंतर होते रहेंगे।


