ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- पुलिस थाना अर्की की एसआईयू टीम ने गश्त और अपराधों की रोकथाम के दौरान बातल के समीप नाकाबंदी कर एक स्विफ्ट डिज़ायर गाड़ी से 2.50 ग्राम चिट्टा/हेरोइन बरामद की है।

गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने गाड़ी को रोका और तलाशी के दौरान 28 वर्षीय युवक तेजेश्वर ठाकुर, निवासी बपडोन तहसील अर्की, जिला सोलन के कब्जे से चिट्टा बरामद किया। आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना अर्की में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

जांच के दौरान संलिप्त स्विफ्ट डिज़ायर गाड़ी को जब्त कर पुलिस कब्जे में लिया गया। आरोपी से गहन पूछताछ की जा रही है और बीएनएसएस 2023 के प्रावधानों के तहत पाबंद किया गया है। पुलिस आरोपी के पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड की भी छानबीन कर रही है।
एसपी सोलन गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि की है।


