ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज – राजकीय महाविद्यालय अर्की में नशा निरोधक समिति की ओर से विद्यार्थियों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया गया।

महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. राजन तनवर ने जानकारी देते हुए बताया कि समिति के संयोजक डॉ. मस्तराम, डॉ. हेमराज सूर्या, डॉ. अंजन कौर, डॉ. वीना शर्मा, डॉ. पारूल बेरी तथा वे स्वयं भी विद्यार्थियों को संबोधित करने वाली टीम में शामिल रहे।

समिति के सदस्यों ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि नशा एक जानलेवा रोग है। इसकी गिरफ्त में आने के बाद व्यक्ति चाहकर भी आसानी से मुक्त नहीं हो पाता। उन्होंने विद्यार्थियों से नशे से दूर रहने और इसके भयावह परिणामों पर गंभीरता से विचार करने की अपील की।

महाविद्यालय की प्राचार्या सुनीता शर्मा ने भी विद्यार्थियों से नशे से बचने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि नशा कई परिवारों को तबाह कर चुका है, इसलिए इससे बचाव ही जीवन का सबसे बड़ा लक्ष्य होना चाहिए। साथ ही विद्यार्थियों को अपने आसपास के लोगों को भी नशे के दुष्प्रभावों के प्रति सचेत करने को प्रेरित किया।




