दाड़लाघाट की नालियों और रास्तों की बदहाल स्थिति पर सुधार सभा सख्त, विभाग और अंबुजा सीमेंट प्रबंधन से जल्द कार्रवाई की मांग

तीन पंचायतों के लोगों ने एकजुट होकर उठाई आवाज, स्कूली बच्चों और आम जनता की सुरक्षा को लेकर जताई चिंता

ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- ग्राम पंचायत सुधार सभा दाड़लाघाट की एक महत्वपूर्ण बैठक बाबू राम शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इस बैठक में पंचायत दाड़लाघाट, रौडी और बरायली के प्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने भाग लेकर क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं पर खुलकर चर्चा की।

बैठक की शुरुआत भारी वर्षा के कारण उत्पन्न हो रही दाड़लाघाट नाले की समस्या से हुई, जिसके बहाव से शिव मंदिर को जाने वाला रास्ता पूरी तरह जोखिमभरा हो चुका है। महासचिव प्रेम केशव ने बताया कि यह स्थिति स्कूली बच्चों और आम नागरिकों के लिए बेहद खतरनाक बन गई है। यह नाला गांव कोटला से लेकर अंबुजा सीमेंट कंपनी के मुख्य गेट तक बहता है, जिसके कारण गांवों में जलभराव और फसलों को नुकसान हो रहा है।

बैठक में अंबुजा सीमेंट कंपनी के गेट से बने पैदल मार्ग की बदतर हालत पर भी चर्चा हुई। ग्रामीणों ने बताया कि कंपनी प्रबंधन से इस रास्ते की मरम्मत का आश्वासन मिला था, लेकिन बरसात के मौसम में भी कोई कार्यवाही नहीं की गई, जिससे लोगों को आने-जाने में भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।

सुधार सभा ने विभागीय अधिकारियों और अंबुजा प्रबंधन से मांग की कि वे इस दिशा में शीघ्र सकारात्मक कदम उठाएं। विशेष तौर पर शिव मंदिर की ओर जाने वाली नाली और पुली के ओवरफ्लो की समस्या को गंभीरता से लेते हुए उसका त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जाए। सभा ने कहा कि यह समस्या कभी भी गंभीर दुर्घटना का कारण बन सकती है।

बैठक में बताया गया कि सुधार सभा द्वारा संबंधित विभाग को बार-बार अवगत कराने के बावजूद अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। इसके विरोधस्वरूप सभा ने तय किया कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ तो विभाग और कंपनी प्रबंधन से सीधी बातचीत की जाएगी और आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।

इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे, जिनमें सोहन लाल ठाकुर, हरिराम, सहज राम, प्रेम लाल, चन्द लाल ठाकुर, गीता राम, परमा नंद किशोर, देवेंद्र कुमार, मनोज शर्मा, गुलाबा राम, तुलसी राम, रोशन, बलीराम, दिला राम, विनोद, परस राम, कन्या लाल, कृष्ण शर्मा, अनिल शर्मा, प्रेम लाल ठाकुर और ठाकुरु राम शामिल रहे।

LIC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page