शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए छात्रों को दिया गया मार्गदर्शन, “एक पौधा मां के नाम” अभियान के तहत किया गया पौधारोपण
ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- राजकीय महाविद्यालय श्री नयना देवी जी में आज शैक्षणिक सत्र 2025-26 के नवप्रवेशित विद्यार्थियों के लिए एक भव्य ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को संस्थान की अकादमिक, सह-शैक्षणिक व सामाजिक संरचना से परिचित कराना था।

कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राजेन्द्र कुमार ने की। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती और मां श्री नैना देवी के चरणों में पुष्पांजलि अर्पित कर व दीप प्रज्वलन के साथ हुई। प्राचार्य ने छात्रों को प्रेरणादायक संबोधन देते हुए शिक्षा के महत्व, नशे से दूर रहने और उज्जवल भविष्य की संभावनाओं पर प्रकाश डाला।

इस अवसर पर विभागाध्यक्षों द्वारा अपने-अपने विभागों की जानकारी साझा की गई। प्रो. सुभाष ने रोड सेफ्टी क्लब, प्रो. अजय चौहान ने रोवर एंड रेंजर और प्रो. वैभव ने एनएसएस, पुस्तकालय एवं खेल सुविधाओं की जानकारी दी।

सह प्राध्यापक श्याम लाल ने छात्रवृत्तियों की जानकारी दी और अंत में धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम के समापन पर महाविद्यालय परिसर में “एक पौधा मां के नाम” अभियान के तहत पौधारोपण किया गया, जिसमें लगभग 80 विद्यार्थियों ने भाग लिया।
कार्यक्रम की सफलता में प्रो. साक्षी, अधीक्षक विजय जमवाल और लिपिक विकास शर्मा का विशेष योगदान रहा।




