ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज – युवक मंडल चईंया धार द्वारा स्थानीय खेल मैदान में आयोजित दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का रविवार को समापन हुआ। प्रतियोगिता के समापन समारोह में अर्की कल्याण संस्था के संयोजक सुरेंद्र ठाकुर ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की, जबकि नया सवेरा जन कल्याण समिति के अध्यक्ष भीम सिंह ठाकुर विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

समारोह में दोनों अतिथियों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए युवाओं से खेलों में सक्रिय भागीदारी का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन न केवल प्रतिभा को निखारने का माध्यम हैं, बल्कि युवाओं को नशे जैसी सामाजिक बुराइयों से दूर रखने में भी अहम भूमिका निभाते हैं।

प्रतियोगिता में कुल 16 टीमों ने भाग लिय। फाइनल मुकाबला कृष्णा अकैडमी बिलासपुर की ए और बी टीमों के बीच खेला गया, जिसमें कड़ी टक्कर के बाद कृष्णा अकैडमी ए ने विजय हासिल की।

इस अवसर पर युवक मंडल चईंया धार के हेमंत कुमार, ग्राम पंचायत चमयावल के पूर्व प्रधान परविंदर ठाकुर, ग्राम पंचायत खनलग के उप प्रधान अनूप चौहान, ग्राम पंचायत कोटली से अधिवक्ता विशाल शर्मा, ग्राम पंचायत मांगू से मनोज वर्मा व राहुल वर्मा, ग्राम पंचायत समोग से हरीश कुमार, राकेश शर्मा व जितेंद्र कुमार सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।


