ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज – उपमण्डल अर्की की ग्राम पंचायत बसंतपुर में सोमवार को पंचायत प्रधान रामचंद ठाकुर ने कॉमन सर्विस सेंटर का उद्घाटन किया। इस केंद्र के शुरू होने से अब क्षेत्रवासियों को विभिन्न ऑनलाइन सेवाओं के लिए अन्य स्थानों पर जाने की आवश्यकता नहीं होगी।

प्रधान रामचंद ठाकुर ने बताया कि इस सेंटर के माध्यम से जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र, आय व जाति प्रमाणपत्र, आधार से संबंधित सेवाएं, बिजली-पानी के बिल जमा करने, पेंशन आवेदन सहित कई आवश्यक सेवाएं स्थानीय स्तर पर ही उपलब्ध होंगी। उन्होंने कहा कि यह पहल डिजिटल सेवाओं को गांव-गांव तक पहुंचाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

इस अवसर पर पंचायत के वार्ड सदस्य धनीराम ठाकुर, जय किशन ठाकुर, मुंशी राम तनवर, पूर्व वार्ड सदस्य रीना कंवर, बाबूराम, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता वंती देवी, युवक मंडल हरथू के प्रधान जय प्रकाश तथा सेंटर के संचालक दिनेश कुमार उपस्थित रहे। स्थानीय लोगों ने इस सुविधा की सराहना करते हुए कहा कि इससे उन्हें समय और संसाधनों की बचत होगी।




