ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-(दाड़लाघाट) दाड़लाघाट थाना के अंर्तगत अवैध खनन करने वालों का चालान काट कर पुलिस ने 7500 रुपये जुर्माना वसूला है।पुलिस थाना दाड़लाघाट के एसएचओ जीत सिंह अपनी टीम के साथ कंसवाला में गश्त पर थे।इस दौरान एक टिप्पर एचपी-51बी-6033 का चालक ज्ञान चंद एम फॉर्म खनन से संबंधित दस्तावेज दिखाने में नाकामयाब रहे।पुलिस ने मौके पर ही 7500 रुपये का जुर्माना वसूला।पुलिस द्वारा अवैध खनन करने वालों को दोबारा पकड़े जाने पर कड़ी कार्यवाही की चेतावनी दे दी गई है।एसएचओ दाड़लाघाट जीत सिंह ने बताया कि कंसवाला में गश्त के दौरान एक टिप्पर जा रहा था,तो पूछताछ के लिए रोका गया तो उनके पास एम फॉर्म न होने के कारण उनके खिलाफ माइनिंग एक्ट के अधीन कार्रवाई की गई।एसएचओ दाड़लाघाट जीत सिंह ने बताया कि इस दौरान गश्त में उनके साथ एएसआई कुलदीप शर्मा,चेतन भी साथ रहे।एसएचओ जीत सिंह ने बताया कि वह अवैध खनन करने वालों के विरुद्ध इस प्रकार की कार्रवाई भविष्य में भी करते रहेंगे और खनन माफियाओं पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी।डीएसपी दाड़लाघाट प्रताप सिंह ठाकुर ने पुष्टि करते हुए बताया कि एसएचओ दाड़लाघाट ने अपनी टीम के साथ कंसवाला के पास अवैध खनन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 7500 रुपये का जुर्माना भी वसूला है।उन्होंने बताया कि अवैध खनन करने वालों को चेतावनी भी दी गई कि भविष्य में खनन करते या वाहनों में खनन सामग्री ले जाते पकड़े जाने पर कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी और उनके खिलाफ माइनिंग एक्ट में मामला दर्ज किया जाएगा।