ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज़: जिला पेंशनर्स एवं वरिष्ठ नागरिक कल्याण संगठन की सोलन जिला संघर्ष समिति की वर्चुअल आपात बैठक में यह फैसला लिया गया है कि आगामी 25 जुलाई को पेंशनर्स अपनी पांच मुख्य मांगों को लेकर सोलन में बड़ा प्रदर्शन करेंगे। यह प्रदर्शन संगठन के जिलाध्यक्ष और राज्य कार्यकारिणी के मुख्य सलाहकार के.डी. शर्मा की अगुवाई में किया जाएगा।

प्रदर्शन सुबह 11 बजे शुरू होगा, जिसमें रैली भी निकाली जाएगी। इसके बाद पेंशनर्स का मांग पत्र उपायुक्त सोलन के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा जाएगा।

जिलाध्यक्ष केडी शर्मा व महासचिव जगदीश पंवर ने सभी स्थानीय इकाइयों के अध्यक्षों और महासचिवों से आग्रह किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में पेंशनधारकों को इस आंदोलन में शामिल करें और इसे सफल बनाएं। इससे पहले नालागढ़, अर्की, कंडाघाट और कसौली में चरणबद्ध उपमंडलीय प्रदर्शन किए जा चुके हैं, जिन्हें पेंशनर्स की ओर से अच्छा समर्थन मिला।

जिला मीडिया प्रभारी डी.डी. कश्यप द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि यह आंदोलन सरकार तक अपनी आवाज पहुंचाने का एक सशक्त माध्यम होगा और सभी 12 इकाइयों से अपील की गई है कि वे इस प्रदर्शन में पूर्ण सहयोग दें।


