ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज- पूर्व सैनिक लीग ज़िला सोलन की बैठक दाड़लाघाट भराड़ीघाट लीग के तत्वावधान में दाड़लाघाट में आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता लीग के जिलाध्यक्ष मोहन लाल ने की।

बैठक में ऑपरेशन सिंदूर में शहीद हुए जवानों की याद में दो मिनट का मौन रखा गया। जिलाध्यक्ष मोहन लाल ने शहीद सैनिकों के लिए तथा उनके आश्रितों के कल्याण के लिए सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा की जानकारी के अभाव में बहुत से सैनिकों के परिवार इन सभी सुविधाओं से वंचित रह जाते हैं।

बैठक में सेना मेडल से सम्मानित कैप्टन रमेश कुमार ठाकुर ने हस्ताक्षर अभियान से सेना के मनोबल को बढ़ाने के कार्य पर प्रकाश डाला। बैठक में लीग अर्की,कुनिहार,दिग्गल व जिला सोलन ट्रक सोसायटी के प्रधान तथा कार्यकारिणी के सदस्यों ने भाग लिया। बैठक के समापन पर दाड़लाघाट लीग के प्रधान कैप्टन हीरालाल ठाकुर ने सभी प्रधानों व कार्यकारी सदस्यों के स्मृति चिन्ह देखकर सम्मानित किया तथा इस बैठक को सफल बनाने के लिए सभी का आभार जताया। बैठक में जिला सचिव कैप्टन मस्तराम,कैप्टन राकेश कुमार,कैप्टन प्रेम चौहान,कैप्टन धर्मेंद्र कंवर,चमन लाल आंगरिस,कैप्टन पदमदेव,कैप्टन राकेश कुमार,रोशन लाल ठाकुर,नाथूराम,संतराम,दीपराम भट्टी,ललित कुमार,कैप्टन नंदलाल,कैप्टन जगजीत,पुरुषोत्तम,मनसाराम सहित अन्य पूर्व सैनिकों ने भाग लिया।





