ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- उपमंडल अर्की की ग्राम पंचायत भूमती में आयोजित दो दिवसीय पारंपरिक मेले का समापन शनिवार को पारंपरिक दंगल के जोरदार मुकाबलों के साथ हुआ। भारी भीड़ और उत्साह के बीच हुए दंगल मुकाबलों ने समापन समारोह को यादगार बना दिया।

मेले के अंतिम दिन मौसम ने थोड़ी बाधा जरूर डाली। दोपहर बाद अचानक भारी बारिश होने से कार्यक्रम देर से शुरू हुआ, लेकिन आयोजकों की सजगता और बेहतर प्रबंधन से दंगल सफलतापूर्वक आयोजित किया गया।

समापन समारोह के मुख्य अतिथि भारतीय सेना से सेवानिवृत्त कलीराम रहे जबकि कार्यक्रम में डॉ. अमर रत्यावाल विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। पंचायत प्रधान योगेश गौतम, उपप्रधान गोपाल लाल, बीडीसी सदस्य आशा शर्मा,पूर्व प्रधान प्यारेलाल शर्मा,पूर्व उपप्रधान कमलेश कुमार,नरेश कुमार,भुवनेश शर्मा, हेमंत शर्मा,, सहित अन्य गणमान्य लोग भी कार्यक्रम में मौजूद रहे। पंचायत प्रधान योगेश गौतम ने सभी अतिथियों और दर्शकों का पंचायत व आयोजन समिति की तरफ़ से आभार व्यक्त किया।

दंगल में छोटे माली के मुकाबले में पानीपत के पहलवान मालिक ने नोएडा के पहलवान विजय को पराजित कर खिताब जीता। वहीं बड़ी माली के लिए लुधियाना के शम्मी पहलवान और धामी के भूपेंद्र पहलवान के बीच कड़ा मुकाबला हुआ, जिसमें शम्मी पहलवान विजयी रहे।

गौरतलब है कि मेले के पहले दिन राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भूमती ने अपना 79वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया था, जिसमें रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने खूब तालियां बटोरीं।



