ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज़ – उपमण्डल अर्की के अंतर्गत राजकीय उच्च विद्यालय लड़ोग में विद्यार्थियों को लोकतांत्रिक प्रणाली की जानकारी देने हेतु हेड बॉय और हेड गर्ल के लिए मतदान प्रक्रिया आयोजित की गई। इस प्रक्रिया के तहत हेड बॉय निशांत और हेड गर्ल प्रेरणा का चयन किया गया।

विद्यालय के मीडिया प्रभारी भूपेन्द्र कुमार शास्त्री ने बताया कि हेड गर्ल पद के लिए तीन छात्राओं और हेड बॉय पद के लिए पांच छात्रों ने नामांकन दाखिल किया था। कुल 73 छात्रों ने मतदान में भाग लिया। हेड बॉय के लिए निशांत को सर्वाधिक मत प्राप्त हुए, जबकि चितेश शर्मा दूसरे स्थान पर रहे। हेड गर्ल पद पर प्रेरणा देवी विजयी रहीं और नेहा को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ।

निर्वाचन प्रक्रिया की निगरानी विद्यालय की मुख्याध्यापिका मनोरमा चड्ढा तथा अध्यापक पवन कुमार व सुभाष चंद द्वारा की गई। चुनाव परिणामों के बाद मुख्याध्यापिका ने नवनिर्वाचित हेड बॉय और हेड गर्ल को विद्यालय की गरिमा बनाए रखने की शपथ दिलाई और उन्हें शुभकामनाएं दीं।
विद्यालय परिवार के समस्त अध्यापक इस अवसर पर उपस्थित रहे और विजयी विद्यार्थियों को बधाई दी। इस प्रक्रिया का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को मतदान और लोकतांत्रिक प्रणाली की व्यवहारिक जानकारी देना था।






