ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धुंदन (दाड़लाघाट) में शुक्रवार, 23 मई 2025 को आपदा प्रबंधन पर एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम और मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य सरताज सिंह राठौर ने की।

इस आयोजन में अग्निशमन विभाग पोस्ट अर्की, होमगार्ड की 11/2 कंपनी अर्की, 11/6 कंपनी दाड़लाघाट तथा बीटीसी कोटली की टीमों ने विशेष रूप से भाग लिया। मॉक ड्रिल और जागरूकता सत्र का संचालन प्रशिक्षक पुष्पेंद्र शर्मा (बीटीसी कोटली) के नेतृत्व में किया गया।

कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को भूकंप, बाढ़, भू-स्खलन और आगजनी जैसी आपदाओं से निपटने के उपायों की जानकारी दी गई। साथ ही, प्राथमिक उपचार, सीपीआर, अग्निशमन यंत्रों के प्रयोग तथा आपातकालीन परिस्थितियों में संयम बनाए रखने के महत्व को भी रेखांकित किया गया।

मॉक ड्रिल में लगभग 150 छात्र-छात्राओं और 10 स्टाफ सदस्यों ने भाग लिया। विद्यालय परिसर को सुरक्षित तरीके से खाली करने का अभ्यास कराया गया, जिससे बच्चों को आपात स्थिति में व्यवहारिक रूप से तैयार किया जा सके।
विद्यालय प्रशासन ने कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए अग्निशमन विभाग, होमगार्ड और बीटीसी कोटली की टीमों का आभार जताया और कहा कि इस तरह के आयोजन छात्रों को आत्मनिर्भर और सतर्क नागरिक बनने के लिए प्रेरित करते हैं। इस दौरान विद्यालय के सभी स्टाफ सदस्य भी उपस्थित रहे।





