ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- उपमण्डल अर्की की ग्राम पंचायत धुन्दन के अंतर्गत आने वाले स्यारी गांव में 24 मई, 2025 को श्रद्धा और भक्ति के साथ धारावाला देवता का रात्रि जागरण आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में देवता की भजन-कीर्तन के साथ पूजा-अर्चना की जाएगी, जिसमें सैंकड़ों श्रद्धालुओं के भाग लेने की संभावना है।

इसके अगले दिन, 25 मई, 2025 को देवता का दरबार लगेगा, जिसमें क्षेत्र के लोग अपने दुख-सुख और समस्याएं देवता के समक्ष कल्याणे के माध्यम से प्रस्तुत करेंगे। देवता अपने गुर के माध्यम से उपस्थित लोगों को समस्याओं के समाधान बताएंगे।

इस पावन अवसर पर श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद के रूप में विशाल भण्डारे का आयोजन भी किया गया है। आयोजन समिति ने समस्त क्षेत्रवासियों व श्रद्धालुओं से आग्रह किया है कि वे सपरिवार व मित्रजनों सहित इस दिव्य आयोजन में भाग लें और देवता के आशीर्वाद से लाभान्वित हों।


