राष्ट्रीय मंच पर चमके घनागुघाट के छात्र – 56 विद्यार्थियों ने दिखाई सृजनात्मक प्रतिभा

ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- उपमण्डल अर्की के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय घनागुघाट के छात्रों ने एक बार फिर साबित कर दिया कि छोटे स्थानों से भी बड़ी प्रतिभाएं उभर सकती हैं। विद्यालय के 56 विद्यार्थियों ने एवरलास्टिंग पब्लिकेशन द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर की रचनात्मक लेखन प्रतियोगिता में भाग लेकर सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया।

अंग्रेजी प्रवक्ता पुष्पेन्द्र कौशिक के सशक्त निर्देशन और हिंदी प्रवक्ता सुनीता ठाकुर के प्रेरणास्पद मार्गदर्शन में विद्यार्थियों ने अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषाओं में अपनी कविताएं प्रस्तुत कर राष्ट्रीय पटल पर अपनी रचनात्मक सोच की छाप छोड़ी।

पुष्पेन्द्र कौशिक ने बताया कि यह प्रतियोगिता न केवल कविता लेखन का मंच था, बल्कि विद्यार्थियों के आत्मविश्वास और रचनात्मक सोच को विस्तार देने का सुनहरा अवसर भी था। उन्होंने कहा कि हमारे छात्र योग्य व प्रतिभावान है और विद्यार्थियों का एक काव्य संग्रह भी प्रकाशित हो चुका है ।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में 56 विद्यार्थियों का भाग लेना एक विशेष उपलब्धि व अनूठा रिकॉर्ड है l सुनीता ठाकुर ने कहा कि हमारे छात्र निरंतर विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं और हमारा प्रयास है कि उनके भीतर छिपी हर प्रतिभा को निखारा जाए l

प्रधानाचार्य अजय शर्मा ने इस गौरवपूर्ण उपलब्धि पर विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि विद्यालय का उद्देश्य केवल शिक्षा देना नहीं, बल्कि विद्यार्थियों की छिपी क्षमताओं को निखार कर उन्हें ऊँचाइयों तक पहुंचाना है। हर छात्र को चाहिए कि वह हर मौके को अवसर में बदले और खुद को साबित करे।

LIC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page