छियाछी में 25 मई को निःशुल्क चिकित्सा एवं रक्तदान शिविर, माहमला से चलेगी विशेष बस

ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- अर्की विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत छियाछी में रविवार, 25 मई 2025 को महर्षि मारकण्डेश्वर आयुर्विज्ञान महाविद्यालय एवं अस्पताल, कुमारहट्टी-सुल्तानपुर रोड, सोलन द्वारा निःशुल्क चिकित्सा शिविर एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला छियाछी में प्रातः 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक आयोजित होगा।

प्रतीकात्मक छायाचित्र

शिविर में विभिन्न विभागों के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा ग्रामीणों को स्वास्थ्य परामर्श एवं निःशुल्क जांच सुविधा प्रदान की जाएगी। शिविर में नेत्र रोग, नाक-कान-गला, हड्डी रोग, प्रसूति एवं स्त्री रोग, आन्तरिक चिकित्सा, शिशु रोग, शल्य चिकित्सा एवं भौतिक चिकित्सा (फिजियोथेरेपी) जैसे विभागों की सेवाएं उपलब्ध रहेंगी।

युवा आज़ाद क्लब छियाछी के प्रधान सतीश ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि यह शिविर विशेष रूप से ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने क्षेत्र के सभी नागरिकों से अपील की है कि वे इस सेवा भावना से प्रेरित शिविर में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचें और निःशुल्क जांच एवं परामर्श का लाभ उठाएं। साथ ही उन्होंने युवाओं से रक्तदान शिविर में सक्रिय भागीदारी की अपील भी की।

सतीश ने बताया कि शिविर में पहुंचने हेतु माहमला से सुबह 8:30 बजे विशेष बस सुविधा भी उपलब्ध करवाई जा रही है, जिससे दूर-दराज के ग्रामीणों को आसानी से शिविर स्थल तक पहुंचने में सुविधा होगी।

उल्लेखनीय है कि महर्षि मारकण्डेश्वर अस्पताल में 24 घंटे आपातकालीन सेवा, रक्तकोष, हृदय रोग विभाग, गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू), प्रसव कक्ष, अल्ट्रासाउंड, अंतर्दर्शी (एंडोस्कोपिक), दूरदर्शी (लैप्रोस्कोपिक) एवं प्लास्टिक सर्जरी, जोड़ प्रत्यारोपण सर्जरी, एलर्जी क्लिनिक, सीटी स्कैन, एमआरआई, डायलिसिस सहित सभी प्रकार की आधुनिक चिकित्सा एवं शल्य चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध हैं।

यह अस्पताल हिमाचल सरकार, पूर्व सैनिक स्वास्थ्य योजना (ईसीएचएस), कर्मचारी राज्य बीमा (ईएसआई), आयुष्मान भारत, हिमकेयर तथा रेलवे विभाग से अनुमोदित (पैनल में शामिल) है, तथा राज्य सरकार के कर्मचारियों के लिए इलाज एवं जांच की प्रतिपूर्ति (रीइम्बर्समेंट) की सुविधा भी उपलब्ध है।

आयोजकों प्रधान ग्राम पंचायत छियाछी कांता देवी,सतीश ठाकुर, राजेन्द्र कुमार, मेहरचंद सहित अन्य ने क्षेत्र की जनता से अपील की है कि वे इस जनसेवा मूलक शिविर का अधिक से अधिक लाभ उठाएं तथा रक्तदान कर समाज सेवा में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।

LIC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page