ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- दाड़लाघाट उपमंडल की राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धुंदन में भारतीय सेना के गौरवशाली अभियान ‘ऑपरेशन सिंदूर’ और देश की सीमाओं की रक्षा में लगे जवानों की वीरता को समर्पित एक प्रेरणादायक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सेना मेडल से सम्मानित पूर्व सैनिक कैप्टन रमेश कुमार ठाकुर रहे।

कैप्टन ठाकुर ने विद्यार्थियों को ऑपरेशन सिंदूर के ऐतिहासिक संदर्भ और सफलता के पीछे भारतीय सेना के साहस, अनुशासन और देशवासियों के सहयोग की अहम भूमिका के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जब पूरा देश सेना के साथ खड़ा होता है, तब असंभव भी संभव हो जाता है।

विद्यालय के प्रधानाचार्य सरताज सिंह राठौर ने कहा कि हमारे सैनिकों की सतर्कता और बलिदान के कारण ही आज देशवासी निडर होकर अपने कार्य कर पा रहे हैं। उन्होंने विद्यार्थियों से देशप्रेम और राष्ट्रसेवा की भावना को सदैव जीवित रखने का आह्वान किया।

इस मौके पर मौजूद पूर्व सैनिकों – कैप्टन जगदेव राठौर, रोशन लाल, लाल सिंह, कैप्टन जगजीत सिंह, नरेश कुमार सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने विद्यार्थियों को देशभक्ति के नारों से ओतप्रोत कर दिया। कार्यक्रम में हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया जिसमें सभी ने राष्ट्र की अखंडता और एकता बनाए रखने की शपथ ली।
कार्यक्रम में एसएमसी अध्यक्ष सुनील कुमार, प्रेम भगत, मेहर चंद बट्टू, श्याम लाल, पंचायत उप प्रधान मदन लाल, विद्यालय स्टाफ और स्थानीय लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम ने विद्यार्थियों में देशभक्ति की भावना को मजबूत किया और उन्हें प्रेरणा से भर दिया।






