दैनिक हिमाचल न्यूज- ग्राम पंचायत हनुमान बड़ोग के अंतर्गत नेहरू युवक मंडल मनलोग बड़ोग के सदस्यों ने विधायक संजय अवस्थी का आभार प्रकट किया है। विधायक द्वारा क्रिकेट किट प्रदान किए जाने पर युवाओं ने उनके प्रति धन्यवाद व्यक्त किया।

युवक मंडल के सदस्यों ने बताया कि कुछ समय पहले उन्होंने विधायक संजय अवस्थी को एक मांग पत्र सौंपा था, जिसमें क्रिकेट किट की आवश्यकता जताई गई थी। उनकी मांग को गंभीरता से लेते हुए विधायक ने अब क्रिकेट किट उपलब्ध करवा दी है।

टीम के कप्तान हन्नी शर्मा ने बताया कि पहले संसाधनों की कमी के चलते टीम को प्रतियोगिताओं में भाग लेने में कठिनाई होती थी, लेकिन अब किट मिलने से उन्हें तैयारी करने और बेहतर प्रदर्शन करने का अवसर मिलेगा।

युवाओं ने विधायक के इस सहयोग के लिए उनका आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इससे ग्रामीण क्षेत्रों में खेलों को बढ़ावा मिलेगा और युवाओं को सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी।




