ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- अर्की उपमण्डल के अंतर्गत दावटी पंचायत निवासी संतराम रघुवंशी डाक विभाग में 47 वर्षों तक ईमानदारी, समर्पण और निष्ठा के साथ सेवाएं देने के बाद सेवानिवृत्त हो गए। वे पोस्टमैन के रूप में घनागुघाट और दावटी पंचायतों में लंबे समय तक पत्र पहुंचाने का दायित्व निभाते रहे। उनका सेवाकाल सब पोस्ट ऑफिस दाड़लाघाट से सम्पन्न हुआ।

सेवानिवृत्ति के अवसर पर पोस्ट ऑफिस दाड़लाघाट में एक सादगीपूर्ण विदाई समारोह आयोजित किया गया, जहां पोस्ट मास्टर हेमंत शर्मा, बीपीएम तीर्थराम, श्यामलाल, जयराम, धनीराम, ललित गुप्ता और लिपिक कर्मचन्द सहित अन्य सहकर्मियों ने रघुवंशी के कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

इस दौरान उनके छोटे भाई लायकराम रघुवंशी सहित परिवार के अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे। सभी ने संतराम रघुवंशी के अनुकरणीय सेवाभाव और सरल स्वभाव की प्रशंसा की और कहा कि उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में डाक वितरण को समयबद्ध और भरोसेमंद बनाकर एक मिसाल कायम की है।




