ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- अर्की मुख्यालय स्थित शहीद कैप्टन विजयंत थापर चौक पर आज एक बार फिर अव्यवस्थित पार्किंग के कारण देशभक्ति कार्यक्रम में शामिल लोगों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा। भाजपा द्वारा आयोजित तिरंगा यात्रा के समापन पर जब सभी लोग शहीद कैप्टन विजयंत थापर की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि देने पहुंचे, तो वहां दो वाहन इस तरह खड़े पाए गए कि प्रतिमा के पास जाना बेहद कठिन हो गया।

इस अव्यवस्था के चलते पूर्व सैनिकों सहित तिरंगा यात्रा में शामिल लोगों को काफी मशक्कत करनी पड़ी और मौके पर उपस्थित लोग आक्रोशित हो उठे। उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए स्थानीय प्रशासन से मांग की कि इस महत्वपूर्ण स्थल पर वाहन पार्किंग को पूरी तरह प्रतिबंधित किया जाए, खासकर जब ऐसे कार्यक्रम आयोजित हों।

स्थानीय लोगों का कहना है कि यह कोई पहली बार नहीं है, आए दिन यहां वाहन खड़े कर दिए जाते हैं जिससे श्रद्धांजलि या कार्यक्रमों के दौरान असुविधा होती है। लोगों ने प्रशासन से इस स्थान पर उचित संकेतक लगाने और नियमों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने की अपील की है, ताकि शहीद की स्मृति और सम्मान में कोई विघ्न न पड़े।



