ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-(दाड़लाघाट) प्रदेश के अन्य हिस्सों की तरह अर्की उपमंडल में भी दिन प्रतिदिन कोरोना संक्रमित मामलों की संख्या में इजाफा हो रहा है।शनिवार को ग्राम पंचायत घनागुघाट के एक व्यक्ति की कोरोना से मौत हो गई।जानकारी के अनुसार 19 जनवरी को 28 वर्षीय व्यक्ति का कोरोना टेस्ट हुआ था और 20 जनवरी को कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद वह होम आइसोलेशन पर था।उक्त व्यक्ति की 22 जनवरी को ज्यादा तबियत खराब होने के चलते उसे आईजीएमसी शिमला ले जाते वक्त उसकी मौत हो गई।इसकी पुष्टि करते हुए बीएमओ अर्की डॉ.राधा शर्मा ने बताया कि उक्त व्यक्ति का अंतिम संस्कार एसओपी का पालन करते हुए कर दिया गया है।