दैनिक हिमाचल न्यूज
राजकीय उच्च विद्यालय लड़ोग में आज कांगड़ा भूकंप की 120वीं वर्षगांठ पर भूकंप जैसी आपदा से निपटने हेतु मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्राकृतिक आपदाओं के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से विभिन्न गतिविधियों का आयोजन हुआ।

प्रातःकालीन सभा के दौरान प्रेरणा और दीपिका शर्मा ने 4 अप्रैल 1905 को आए विनाशकारी कांगड़ा भूकंप की जानकारी देते हुए विद्यार्थियों को इससे हुई हानि और उससे मिलने वाली सीख से अवगत करवाया।

विद्यालय की आपदा प्रबंधन समिति के अध्यक्ष यशपाल वर्मा ने बच्चों को संबोधित करते हुए भूकंप, बाढ़, आग, और ज्वालामुखी जैसी आपदाओं के बारे में जानकारी दी और उनसे बचाव के उपायों पर विस्तृत प्रकाश डाला।

इसके उपरांत विद्यालय में भूकंप आने की स्थिति में क्या करना चाहिए, इस पर एक मॉक ड्रिल का अभ्यास कराया गया। साथ ही आग लगने जैसी आपदा की स्थिति से निपटने की तैयारी के लिए भी मॉक ड्रिल करवाई गई।

कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय परिसर से लेकर स्थानीय बाजार चौरंटू तक एक जन जागरूकता रैली भी निकाली गई, जिसमें विद्यार्थियों ने आपदा से बचाव से जुड़े नारों के माध्यम से आमजन को जागरूक किया।

इन सभी गतिविधियों में विद्यालय की मुख्याध्यापिका, उच्च व प्राथमिक विद्यालय के समस्त अध्यापकगण, भारत स्काउट एंड गाइड के छात्र-छात्राएं तथा अन्य विद्यार्थी विशेष रूप से सक्रिय रहे।
इस अवसर पर एसएमसी प्रधान बंती तनवर, सदस्य श्यामलाल चौधरी और अन्य अभिभावकों की उपस्थिति ने कार्यक्रम की गरिमा को और बढ़ाया।






