ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज :- उपमण्डल अर्की के अंतर्गत राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सरयांज में विश्व मानव रूहानी केंद्र नवानगर द्वारा विद्यार्थियों को शिक्षण सामग्री वितरित की गई। संस्था की ओर से छात्रों को स्कूल बैग, पानी की बोतलें और स्टेशनरी उपलब्ध करवाई गई। इस अवसर पर विद्यालय में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

विद्यालय बाड़ीधार क्षेत्र में स्थित है, जहां अधिकांश छात्र-छात्राएं निर्धन परिवारों से संबंध रखते हैं। ऐसे में संस्था द्वारा की गई इस पहल से विद्यार्थियों के चेहरे खिल उठे।

प्रधानाचार्य प्रेम लाल नेगी ने संस्था के इस सराहनीय कार्य के लिए धन्यवाद व आभार प्रकट करते हुए कहा कि इससे न केवल विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ेगा, बल्कि वे और अधिक उत्साह से अध्ययन में जुटेंगे। उन्होंने बताया कि इस शैक्षणिक सत्र से विद्यालय के सभी शिक्षक मिलकर प्रत्येक छात्र को कोट उपलब्ध करवा रहे हैं, जिससे सरकारी विद्यालयों के छात्र भी निजी स्कूलों के विद्यार्थियों की तरह आत्मविश्वास महसूस करें।
इस मौके पर विद्यालय के समस्त शिक्षक एवं अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे। प्रधानाचार्य ने उम्मीद जताई कि इस प्रकार की सामाजिक पहलें आगे भी जारी रहेंगी, जिससे विद्यार्थियों को प्रोत्साहन मिलता रहे।






