
ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने की तैयारी और प्रतिक्रिया क्षमता को बढ़ाने के उद्देश्य से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बुघार में एक आपदा प्रबंधन मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इस अभ्यास में कक्षा 6 से 10 तक के 50 छात्रों ने सक्रिय रूप से भाग लिया,साथ ही विद्यालय के शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने भी इसमें सहयोग दिया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानाचार्या रेखा राठौर के उद्बोधन से हुई। उन्होंने प्रातःकालीन सभा में 4 अप्रैल 1905 को आए कांगड़ा भूकंप की भयावहता पर प्रकाश डालते हुए आपदा से बचाव और जागरूकता के महत्व को रेखांकित किया।


सुबह ठीक 11:00 बजे जैसे ही फायर अलार्म बजा,मॉक ड्रिल को निर्धारित दिशानिर्देशों के अनुसार संपन्न किया गया। इस अभ्यास का मुख्य उद्देश्य छात्रों और स्टाफ को आपातकालीन निकासी,प्राथमिक उपचार और अग्नि सुरक्षा उपायों की जानकारी देना था। आपदा प्रभारी ईश्वरदत्त वर्मा के नेतृत्व में इस ड्रिल को सफलतापूर्वक संपन्न किया गया। इस दौरान मनोज मिश्रा,लेख राम ठाकुर,देवेंद्र चौहान और प्रदीप कुमार ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। टीजीटी एवं सी एंड वी शिक्षकों में सुरेश कुमार,राज कुमारी,भूपेंद्र सिंह,नवीश कुमार और जगदीश चंद ने सक्रिय भागीदारी निभाई। प्रयोगशाला परिचर प्रेम लाल ने भी अभ्यास को सुचारू रूप से संचालित करने में सहयोग दिया।

यह मॉक ड्रिल छात्रों को आपदा के समय त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई करने के लिए प्रशिक्षित करने में महत्वपूर्ण रही। बुघार पाठशाला के विद्यार्थियों और कर्मचारियों की सुरक्षा व जागरूकता सुनिश्चित करने के लिए निरंतर प्रयासरत है।







