
ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दाड़लाघाट में आपदा प्रबंधन से संबंधित मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के छात्रों,अध्यापकों और अभिभावकों ने भाग लिया। मॉक ड्रिल में भूकंप जैसी आपदा आने पर कैसे अपनी कार्ययोजना को धरातल पर लागू करना है,इसका जीवंत नमूना प्रस्तुत किया गया। विद्यालय में आपदा प्रबंधन प्रभारी सीमा शर्मा ने एक भूकंप रोधी विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भूकंप की स्थिति में कैसे सुरक्षित स्थानों पर पहुंचना है और कैसे आपदा की स्थिति में प्रतिक्रिया करनी है।

तेजेंद्र कुमार ने 4 अप्रैल 1905 को कांगड़ा में आए भूकंप से हुए जान माल की संपूर्ण जानकारी दी। इस मॉक ड्रिल के सफल संपादन में भोपाल सिंह ने भरपूर सहयोग दिया। कार्यक्रम में विद्यालय के सभी बच्चे तथा बड़ी संख्या में उपस्थित अभिभावकों ने भी सक्रिय भागीदारी दर्ज की। विद्यालय के प्रधानाचार्य हंसराज शर्मा ने अपने विचार प्रस्तुत किए तथा इस मॉक ड्रिल के सफल संचालन की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि यह मॉक ड्रिल आपदा प्रबंधन के बारे में जागरूकता फैलाने में बहुत महत्वपूर्ण है। इस अवसर पर विद्यालय के सभी अध्यापक उपस्थित रहे।









