ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज – अर्की के वार्ड नम्बर-2 स्थित गोकुल धाम गौशाला में गौमाताओं के लिए चारे एवं घास दान करने का सिलसिला लगातार जारी है। गौशाला संचालक जगत गौतम ने जानकारी देते हुए बताया कि आज प्रातः स्थानीय समाजसेवी रोशन लाल वर्मा, गिरधारी लाल शर्मा, विजय गुप्ता एवं प्रवक्ता कमल सिंह चौहान के सौजन्य से गौशाला को एक पिकअप घास दान किया गया।

उन्होंने बताया कि ये समाजसेवी पूर्व में भी कई बार गौशाला को चारा एवं अन्य आवश्यक सामग्री दान कर चुके हैं। विशेष रूप से गिरधारी लाल शर्मा ने पिछले वर्ष गौशाला को घास काटने की मशीन भी भेंट की थी, जिससे गौशाला में चारे की व्यवस्था सुचारू रूप से चल रही है।

जगत गौतम ने सभी दानदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए क्षेत्रवासियों से अपील की कि वे भी इस पुनीत कार्य में सहभागी बनें और गौसेवा में अपना योगदान दें।



