
ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,राजकीय उच्च विद्यालय हनुमान बड़ोग में आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए वोकेशनल एक्सपोजर विजिट योजना के तहत एक अनोखा अनुभव आयोजित किया गया। इस योजना के तहत 29 विद्यार्थियों ने कामधेनु मिल्क प्लांट नम्होल का भ्रमण किया,जहां उन्होंने दूध कलेक्शन,पैकिंग,संरक्षण की प्रक्रिया और दूध से बनने वाले उत्पादों के वैज्ञानिक तरीकों को समझा।

इसके अलावा विद्यार्थियों ने दुधारू पशुओं के लिए फीड की तैयारी,सरसों तेल का उत्पादन और उनके व्यावसायिक प्रयोग के बारे में भी जाना। इस भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों को पोषक भोजन भी करवाया गया। दूसरे दिन विद्यार्थियों ने कोटला गांव के निजी कृषि फार्म का भ्रमण किया,जहां उन्होंने व्यावसायिक कृषि उत्पादन और जैविक खेती की बारीकियों को समझने का प्रयास किया।






वहां प्रगतिशील किसान नरेश कुमार ने विद्यार्थियों को मशरूम,सब्ज़ियां,दूध,फूल आदि की व्यावसायिक उत्पादन प्रक्रियाओं के बारे में बताया। इस भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों ने न केवल ज्ञानवर्धन किया,बल्कि भरपूर आनंद भी लिया। विद्यालय के मुख्याध्यापक पीसी बट्टू ने दोनों ही संस्थाओं का सहयोग के लिए धन्यवाद किया।



